हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश के बाद तीन दिनों से धूप खिल रही है. मौसम विशेषज्ञों ने पहले ही शुक्रवार और शनिवार को मौसम साफ रहने की संभावना जताई थी, लेकिन प्रदेश के लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.
खासकर प्रदेश के मैदानी इलाकों में तो पिछले तीन दिनों से जमकर गर्मी पड़ रही है. जैसे ऊना, नूरपुर और इंदौरा और कई इलाकों में लोग गर्मी से जूझ रहे हैं. इससे अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो गयी है. तीन दिनों में ही धूप छाने से तापमान बढ़ गया है. हालांकि रात के तापमान में दो दिनों में काफी गिरावट आई थी, लेकिन अब रात को भी गर्मी का एहसास होने लगा है.
मौसम विशेषज्ञ के अनुसार आज शाम से कुछ इलाकों में बादल देखे जा सकते हैं, लेकिन आज बदलों के बरसने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही. 26 जून को अनुमान लगाया जा सकता है कि कुछ इलाकों में बारिश देखी जाए और कुछ हिस्सों पर तो ओलावृष्टि भी देखी जा सकती है.