Follow Us:

आज हिमाचल के इन हिस्सों में होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में आज कई हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है.

शिमला मौसम केन्द्र के अनुसार उच्च, ​मध्य और निम्न पर्वतीय क्षेत्रों में आंधी और बारिश रहेगी. हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह मौसम परिवर्तन नजर आ रहा है. प्री मानसून गतिविधि के कारण हिमाचल में सभी जिलों में तापमान में भी काफी गिरावट आ गई है. पिछले दिनों लगातार पड़ रही गर्मी के कारण हिमाचल के कई इलाकों में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया था लेकिन अब बारिश के कारण एक बार फिर सभी जगहों का तापमान गिर गया है.

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में बारिश और आंधी का यह दौर 21 जून तक जारी रहेगा. शिमला मौसम केन्द्र की ओर से 21 जून तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. केन्द्र के अनुसार इस दौरान उच्च पर्वतीय इलाकों में भारी वर्षा होगी.