हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम में ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते आने वाला है।
मौसम विभाग शिमला के अनुसार प्रदेश में 31 मई तक मौसम खराब बना रहेगा। वहीं, मौसम विभाग ने 30 मई के लिए प्रदेश के 8 जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में अंधड़ और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश से लोगों को तपती गर्मी से निजात मिली है। वहीं, प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी भी देखने को मिली। हालांकि कई इलाकों में तेज अंधड़ चलने से बागवानों की सेब की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में मौसम विभाग ने एक बार फिर अंधड़ और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है जो बागवानों के लिए जरूर चिंता का विषय है।