हिमाचल

आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर वेबिनार 19 दिसम्बर को

वर्तमान मानसून में आई आपदा के दौरान, राज्य में आवास क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचा है और राज्य सरकार ने राहत एवं पुनर्वास उपायों के लिए विभिन्न पहल की हैं। सरकार द्वारा पुनर्निर्माण प्रक्रिया में ‘बिल्ड बैक बैटर’ का पालन करने के लिए आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क द्वारा सुझाई गई रणनीतियों को ग्रामीण निर्माण के सभी स्तरों पर अपनाया जा रहा है।सरकार के विभिन्न अंगों विशेषकर ग्रामीण विकास विभाग के पास उपलब्ध तकनीकी विशेषज्ञता को संवेदनशील बनाने के लिए विभाग के इंजीनियरिंग विंग के लिए 19 दिसंबर, 2023 को प्रातः 11.00 बजे से एक वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है।

निदेशक-सह-विशेष सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन, डीसी राणा ने बताया कि इसमें सभी विकास खंड स्तर पर प्रतिभागियों को भविष्य की आपदाओं के दृष्टिगत लोगों और समुदायों के लिए जोखिम को कम करने के उद्देश्य से ‘बिल्ड बैक बैटर’ रणनीतियों के अनुरूप पुनर्निर्माण कार्य के दौरान अपनाई जाने वाली सुरक्षित निर्माण प्रथाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा।प्रवक्ता ने बताया कि इस क्षेत्र में काम करने वाले प्रख्यात शोधकर्ता मुख्य वैज्ञानिक डॉ. अजय चौरसिया, सीबीआरआई रूड़की से वैज्ञानिक-ई आशीष पीपल, एवं तकनीकी अधिकारी एच. के. जैन, एनआईटी हमीरपुर सेएसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हेमंत विनायक प्रतिभागियों से साथ संवाद करेंगे।

उन्होंने बताया कि राज्य में आपदा प्रतिरोधी वातावरण तैयार करने के दृष्टिगत विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं, ताकि आपदा उपरांत इसके प्रभावों को न केवल कम किया जा सके बल्कि बहुमूल्य मानव जीवन भी बचाया जा सके।सरकार द्वारा पहले ही जिला प्रशासन को खराब नींव, ढीली/अस्थिर मिट्टी पर निर्माण, खड़ी ढलानों और भूकंप जैसे खतरों के लिए कमजोर निर्माण इत्यादि को कम करने के निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने गृह मालिकों से विविध खतरा प्रतिरोधी संरचनाओं का निर्माण करने की भी अपील की ताकि भूकम्प और भू-स्खलन प्रतिरोधी भवनों का निर्माण किया जा सके। खंड स्तर के तकनीकी अधिकारियों को भवन निर्माण के विभिन्न स्तरों जैसे नींव चरण, खिड़की की स्थापना पर उचित निगरानी रखने की सलाह भी दी है।उन्होंने आम लोगों से राज्य आपदा प्राधिकरण के फेसबुक लिंक https://www.facebook.com/hpsdma?mibextid=rS0aB7S9Ucbxw6v     तथा यू-ट्यूब लिंक  http://youtube.com/@hpsdma881?si=gj2-IsYXdSU7VIx-     के माध्यम से वेबिनार में शामिल होने की अपील भी की है।

Kritika

Recent Posts

हिमाचल प्रदेश मे 1.92 लाख किसान कर रहे प्राकृतिक खेती

हिमाचल प्रदेश मे 1.92 लाख किसान कर रहे प्राकृतिक खेती , प्रदेश मे 28 हजार…

13 hours ago

कांग्रेस सत्ता में आई तो पहली नौकरी की गारंटी पक्की: आनंद शर्मा

कांग्रेस सत्ता में आई तो पहली नौकरी की गारंटी पक्की: आनंद शर्मा पीएम मोदी का…

13 hours ago

मतदाताओं को मतदान का संदेश देने के लिए साइकलिंग एक्सपीडिशन स्पीति पहुंची

दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ टशीगंग से साइकिल सवार देश के मतदाताओं को मतदान…

20 hours ago

राजनीतिक मंडी में बिके हमीरपुर जिला के तीन विधायक खनन व भू-माफिया: CM

राजनीतिक मंडी में बिके हमीरपुर जिला के तीन विधायक खनन व भू- माफिया : मुख्यमंत्री…

20 hours ago

बैजनाथ सहित अन्य विधानसभा क्षेत्र में सहायक मतदान केन्द्र होंगे स्थापित

विधानसभा क्षेत्र 20-बैजनाथ (अ.जा.) के 99-बड़ाभंगाल और 54-कसौली (अ.जा.) के 27-ढिल़्लों में सहायक मतदान केन्द्र…

20 hours ago

हिमाचल की चारों सीटों पर प्रचंड बहुमत से कमल खिलेगा: BJP

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा हिमाचल प्रदेश के नूरपुर, चंबा…

20 hours ago