वीकेंड पर इस बार शिमला में पर्यटकों का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया है. तीन दिनों की छुट्टियों के चलते पर्यटकों ने पहाड़ों का रुख किया है. शिमला आने के लिए पर्यटकों द्वारा एडवांस बुकिंग की जा रही है. शहर में 80 फीसदी होटल बुक हो चुके हैं. रविवार को शिमला में होटल सौ फीसदी बुक होने की उम्मीद है.
वहीं, शनिवार को भी काफी तादात में पर्यटक शिमला पहुंचे. शिमला के रिज और माल रोड पर काफी तादाद में पर्यटक घूमते नजर आए. आमद बढ़ने से शिमला में पर्यटकों को जाम जैसी समस्या से जूझना पड़ा. शहर में दो दो घंटे तक पर्यटक जाम में फंसे रहे. इसके अलावा शहर में पार्किंग फुल होने से पर्यटकों को परेशानी उठानी पड़ी. बता दें कि होटल के कमरों और खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगने से शिमला घूमना महंगा हो गया है.
होटलों में कमरों का किराया बढ़ा दिया है. शिमला पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि वीकेंड पर वे शिमला घूमने पहुंचे हैं और यहां मौसम काफी अच्छा है, लेकिन जाम लगने से काफी परेशानी हो रही है साथ ही गाड़ियां पार्क करने के लिए जगह नहीं मिल रही है. शहर में पार्किंग पूरी तरह से पैक है. जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही वीकेंड पर पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारी काफी खुश हैं.
होटल कारोबारी इंदरजीत सिंह का कहना है कि मॉनसून की वजह से काफी कम पर्यटक शिमला आ रहे थे, लेकिन लंबा वीकेंड होने के चलते काफी पर्यटक शिमला आ रहे हैं और होटलों में 80 फीसदी तक बुकिंग हो गई है. उन्होंने कहा कि पहले होटलो में कमरों पर जीएसटी नहीं था, लेकिन अब कमरों पर भी जीएसटी लग रहा है. जिसके चलते कमरे महंगे हुए हैं. इसके अलावा शहर में जाम और पार्किंग की समस्या भी पर्यटकों की आमद बढ़ने से हो जाती है.