Follow Us:

Welcome 2025: दुनियाभर में जश्न, हिमाचल में पर्यटकों का सैलाब

|

New Year 2025:  नए साल 2025 का दुनियाभर में स्वागत धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। हिमाचल प्रदेश में शिमला, मनाली, धर्मशाला, और डलहौजी जैसे पर्यटन स्थलों पर लाखों सैलानी पहुंचे। कड़ाके की ठंड के बावजूद पर्यटकों ने रंगारंग कार्यक्रमों और नृत्य-गीत के साथ नए साल का स्वागत किया। शिमला के मालरोड और रिज मैदान पर आधी रात को आतिशबाजी का अद्भुत नजारा देखने को मिला। होटलों और रेस्टोरेंट्स में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।

पर्यटन नगरी मनाली, धर्मशाला और चायल में ‘न्यू ईयर क्वीन’ का चयन, लेमन डांस, कैंडल डांस, और बेस्ट कपल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। श्रद्धालु शक्तिपीठों जैसे छिन्नमस्तिका धाम चिंतपूर्णी, नयना देवी, और ज्वालाजी में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे।

अमृतसर के गोल्डन टेंपल पर श्रद्धालुओं ने अरदास के साथ नए साल का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि 2025 हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि और आनंद लेकर आए।

दुनियाभर में नए साल का जश्न अलग-अलग परंपराओं के साथ मनाया गया। सिडनी हार्बर ब्रिज पर आतिशबाजी, न्यूजीलैंड में नए साल का सबसे पहले स्वागत, और जापान में पारंपरिक सफाई और पूजा की परंपराएं देखने को मिलीं। रोम में पोप फ्रांसिस ने वेटिकन सिटी में पवित्र वर्ष की शुरुआत की।

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर ऐतिहासिक बॉल ड्रॉप और मशहूर कलाकारों के परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल जीत लिया। रियो डी जनेरियो के कोपाकबाना बीच पर 12 मिनट की शानदार आतिशबाजी और कंसर्ट ने 20 लाख से अधिक लोगों को आकर्षित किया।