Follow Us:

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, 19-20 फरवरी को होगी सबसे ज्यादा बारिश-बर्फबारी

desk |

हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पूरे छह दिन तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर देखने को मिला.

मौसम विभाग के शिमला केंद्र के अनुसार 22 फरवरी तक प्रदेश में बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं. हिमाचल आपदा प्रबंधन ने इस संबंध में एडवायजरी भी जारी की है. 19 और 20 फरवरी को सबसे ज्यादा चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन, सिरमौर, शिमला किन्नौर और लाहौल स्पीति में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. प्रदेश के कई इलाकों मंडी, कुल्लू, शिमला और सोलन में ओले भी गिरेंगे.

मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान सामान्य से तीन से चार डिग्री तक कम पारा दर्ज होगा. मौसम विभाग ने सावधानी बरतने की सलाह दी है. हिमाचल आपदा प्रबंधन ने भी सोशल मीडिया के जरिये लोगों से अपील की है कि वह सतर्क रहे और एडवायजरी को फोलो करें.