Follow Us:

शिक्षण संस्थानों में सेफ क्यों नहीं हैं छात्राएं?

DESK |

  • शिमला में 3 दिन में 3 नए छेड़छाड़ के मामले
  • लड़कियों की सुरक्षा पर उठे सवाल
  • पहले शिमला फिर ठियोग और अब सुन्नी में वारदात

हिमाचल के शिक्षण संस्थानों में क्या लड़कियां अब सेफ नहीं है। क्या पढ़ाने वाले टीचर ही स्टूडेंट्स पर रख रहे गंदी नीयत, क्या अपने बच्चों को घर से स्कूल भेजना माता-पिता के लिए हो गया है खतरनाक,

तो आज अकेले शिमला जिले में 3 दिन 3 छेड़छाड़ के मामले आने से लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। पहला मामला शिमला जिले के ठियोग, दूसरा मामला सुन्नी और तीसरा मामला शिमला में ही देखने को मिला है।
तो सबसे पहले बात करते हैं ठियोग की
यहां एक स्कूल में पढ़ने वाली स्कूली छात्रा ने अपने टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
इस बारे में छात्रा के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
पीड़ित छात्रा की मां ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी बेटी 11वी कक्षा में पढ़ती है। स्कूल के एक शिक्षक ने मेरी बेटी को पढ़ाने के बहाने उसे स्कूल के केबिन में बुलाया और उससे छेड़छाड़ करने लगा। इतना ही नहीं आरोपी शिक्षक ने उसकी बेटी को वाट्सएप पर मैसेज करके रात को मिलने के लिए भी कहा। पीड़ित छात्रा की मां का कहना है कि शिक्षक हर बार मेरी बेटी को किसी न किसी बहाने से केबिन में बुलाने के लिए कहता रहता है। यहीं नही शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में आगे कहा कि 28 अगस्त को आरोपी शिक्षक ने उसकी बेटी का हाथ भी पकड़ा और उससे छेड़छाड़ की।

ठियोग के डीएसपी सिध्दार्थ शर्मा ने बुधवार को बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षक के विरुद्ध बीएनएस की धारा 75(2) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
दूसरा मामला शिमला जिले के सुन्नी में देखने को मिला है। यहां PGDCA की पढ़ाई कर रही छात्रा के साथ HRTC बस में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में 2 लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार छात्रा शिमला के एक संस्थान से PGDCA की पढ़ाई कर रही है। छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार शाम को वह जब क्लास के बाद शिमला से पौने 6 बजे वाली HRTC बस से वापस सुन्नी लौट रही थी। छात्रा बस की आखिरी सीट पर बैठी हुई थी। इस दौरान बड़मन धार के पास से 2 लोग बस में चढ़े। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि बस जब आगे पहुंची,तो एक व्यक्ति आगे वाली सीट से उठकर उसके साथ बैठ गया फिर दोनों ने छात्रा से छेड़छाड़ शुरू कर दी और उससे उसका नंबर और सोशल मीडिया आईडी मांगने लगा।

लड़की का आरोप है कि आरोपी ने उसे जबरदस्ती अपनी ओर खींचा। और उससे अश्लील हरकतें करने शुरू कर दी। लड़की ने पुलिस को बताया कि आरोपी पेशे से एक HRTC बस का ड्राइवर है।
गौरतलब है कि अभी तीन दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश के शिमला में कॉलेज के एक प्रोफेसर पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है। आरोपी फाइन आर्ट कॉलेज घणाहट्टी शिमला में प्रोफेसर है। कॉलेज की ही छात्रा ने प्रोफेसर पर अश्लील हरकतें करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। साथ ही पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई है। उस मामले में भी आरोपी शिक्षक छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करता था और उसे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था।

शिमला में बीते 3 दिनों से छात्राओं से छेड़छाड़ का तीसरा मामला है। शिमला जिले में इस तरह के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ना सच में शर्म की बात है। अगर इन वारदातों पर समय रहते रोक नहीं लगाई गई तो यह खतरनाक साबित हो सकते हैं।