शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा की प्रदेश में यदि कोविड के मामलों में कमी आती है तो 14 सितम्बर के बाद स्कूलों को खोलने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा की हर घर पाठशाला के तहत ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई चल रही है और शिक्षक वाट्सएप के माध्यम से नोट्स भी भेज रहे हैं। हालांकि शारीरिक रूप से पढ़ाई का एक अलग महत्व है लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों को बंद किया गया है। यदि मामलों में कमी आती है तो स्कूलों को खोलने पर विचार किया जाएगा।
बता दें कि प्रदेश में कोरोना के चलते पिछले लंबे समय से स्कूल बंद हैं। वहीं, कैबिनेट ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 14 सितंबर तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। हालांकि इस दौरान छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी है। नौवीं से 12वीं कक्षा की फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं ऑनलाइन ही आयोजित होंगी। वहीं, प्रदेश में कॉलजों को खोल दिया गया है और एसओपी के साथ नियमित तौर पर कक्षाएं लग रही हैं।