Follow Us:

2024 लोकसभा चुनाव में चारों सीटों पर जीत के लिए मिलकर करेंगे काम: बिंदल

पी. चंद |

नगर निगम शिमला चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने संगठन में बदलाव किए है. जिसमें डॉ. राजीव बिंदल को सुरेश कश्यप की जगह सिरमौर जिले से ही पार्टी का नया अध्यक्ष बनाया गया है.
बिंदल ने आज हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष के तौर पर कमान संभाल ली है. पार्टी कार्यालय दीप कमल पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने राजीव बिंदल का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व मंत्री व विधायक मौजुद रहे.
डॉ. राजीव बिंदल ने हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी हाई कमान का आभार व्यक्त किया और कहा कि लड़ाई के बीच कोई कमांडर नहीं बदला गया है. नगर निगम शिमला चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश कश्यप और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कमांड करेंगे और 7 वार्डों का जिम्मा उनको सौंपा गया है.
जिसमें वह उनका सहयोग करेंगे।2024 लोकसभा चुनावों में भाजपा को प्रदेश में जीत दिलाने के लिए सभी के सहयोग आगे बड़ा जायेगा और केंद्र व प्रदेश की जयराम सरकार की पांच साल की उपलब्धियों को जनता के बीच में ले जाया जायेगा और कांग्रेस सरकार की नाकामियों को जनता के बीच उजागर किया जायेगा.