हिमाचल

शिमला विंटर कार्निवाल में देखने को मिलेगी हिमाचली संस्कृति की झलक

25 दिसंबर को रिज पर होगी महानाटी

शिमला में आयोजित होने वाले विंटर कार्निवाल में प्रदेश के 12 जिलों की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। 25 से 31 दिसंबर 2023 तक आयोजित किए जा रहे शिमला विंटर कार्निवाल की तैयारियों को लेकर महापौर सुरेंद्र चौहान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। विंटर कार्निवाल को लेकर नगर निगम व जिला प्रशासन ने तैयारियां आरम्भ कर दी हैं। इस कार्निवाल में जहां पर्यटक हिमाचली संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे वहीं रिज पर भी स्टेज का निर्माण किया जा रहा है ।जहां पर हिमाचल के स्थानीय कलाकारों को मौका मिलेगा।स्केंडल पॉइंट मॉल रोड व रिज पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा।इसके साथ ही 25 दिसंबर को रिज पर महानाटी का आयोजन होगा।मुख्यमंत्री भी इस मौके पर शिरकत कर सकते हैं।

महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि शिमला विंटर कार्निवाल में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को हिमाचल प्रदेश की समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। शिमला विंटर कार्निवाल में भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा 25 दिसंबर को विभिन्न जिलों के सांस्कृतिक दलों की कल्चरल परेड करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं की महानाटी आयोजित करवाई जाएगी जिसमें सैंकड़ों महिलाएं एक साथ नाटी करेंगी। कार्निवाल के प्रत्येक दिन विभिन्न जिलों के सांस्कृतिक दल अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन करेंगे।

एनजेडसीसी से भी कलाकार अपनी प्रस्तुति कार्निवाल के दौरान देंगे। नगर निगम शिमला द्वारा कार्निवाल में प्रत्येक दिन बैटल ऑफ़ बैंड्स और सेना, पुलिस व होम गार्ड के बैंड की प्रस्तुति देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि कार्निवाल में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, ग्रामीण आजीविका मिशन, व्यापार व अन्य कारोबारियों द्वारा स्टॉल लगाए जायेंगे। यह स्टॉल दौलत सिंह पार्क से लेकर गेयटी थिएटर तक, रानी झाँसी पार्क और रोटरी क्लब के समीप स्थापित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि कार्निवाल के दौरान रानी झाँसी पार्क में बच्चों के लिए भी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएँगी।वहीं इस दौरान प्रत्येक दिन गेयटी थिएटर में भी हर शाम कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमें सूफी गायन, कवाली, थिएटर फेस्टिवल आदि शामिल रहेंगे।

Kritika

Recent Posts

लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद, जून 2025 तक बहाल होगा रूट

  अब यात्रियों को मनाली-केलांग-लेह के बीच टैक्सियों में मंहगा सफर करना पड़ेगा Shimla :एचआरटीसी…

10 hours ago

चिकन की दुकानों में स्वच्छता के नियम दरकिनार

  Hamirpur:जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किए गए चिकन की दुकानों के निरीक्षण में स्वच्छता…

10 hours ago

रैगिंग के आरोपी विद्यार्थी की बिना वारंट के होगी गिरफ्तारी, हो सकती है तीन साल की सजा

  Hamirpur:होटल प्रंबधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर की एंटी रैगिंग समिति की बैठक वीरवार को संस्थान…

10 hours ago

कोट और मटाहणी स्कूल की छात्राओं को समझाया तनाव प्रबंधन

  Hamirpur: महिला एवं बाल विकास विभाग ने वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट…

10 hours ago

लक्ष्य तय करें और उसके लिए कड़ी मेहनत करें

एसडीएम संजय स्वरूप ने बाहनवीं स्कूल के विद्यार्थियों को दी नसीहत महिला एवं बाल विकास…

10 hours ago

Nahan: NSUI ने दिल्ली गेट के समीप फूंका मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के मंत्री ने की थी बयान बाजी मंत्री…

12 hours ago