-
डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर विंटर कार्निवल 2024 के कार्यक्रम आंशिक रूप से स्थगित।
-
2 जनवरी 2025 को निर्धारित कार्यक्रम यथावत रहेंगे।
-
रिज पर लगे स्टॉल पूर्व की तरह खुले रहेंगे
Winter Carnival Shimla Postponed: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के चलते शिमला में आयोजित होने वाले विंटर कार्निवल 2024 के कार्यक्रमों को आंशिक रूप से स्थगित कर दिया गया है। नगर निगम शिमला ने यह निर्णय सरकार के आदेशानुसार लिया है। विंटर कार्निवल का आयोजन 27 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक किया जाना था।
नगर निगम की अधिसूचना के अनुसार, 2 जनवरी 2025 को सभी निर्धारित कार्यक्रम यथावत आयोजित किए जाएंगे। हालांकि, कार्निवल अवधि के दौरान अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि रिज पर लगे स्टॉल पूर्व की तरह संचालित होते रहेंगे, ताकि व्यापारियों और आगंतुकों को कोई असुविधा न हो। नगर निगम शिमला के आयुक्त ने नागरिकों से राष्ट्रीय शोक के इस समय में सहयोग और संवेदनशीलता की अपील की है।