Follow Us:

अधूरी जानकारी के साथ कार्यक्रम में पहुंचे अधिकारी, मीडिया के सवालों पर करते दिखे आनाकानी

कमल |

हमीरपुर के हमीर भवन में मंगलवार को 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग की उपलब्धियों को लेकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त डॉ ऋचा वर्मा ने की। इस दौरान उपायुक्त ने प्रदेश में चल रही योजनाओं के बारे में बात की लेकिन जब उनसे मीडिया ने बाल आश्रम में एक बच्चे पर खर्चे के बारे में पूछा तो वह आनाकानी करते दिखे।

उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत हमीरपुर जिला में चालू वित वर्ष में 11765 महिलाओं को लाभांवित किया गया है। इस पर करीब साढ़े चार करोड़ की राशि व्यय की गई है।

उपायुक्त डॉ ऋचा वर्मा ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीण स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र लोग लाभांवित हो सकें।