Follow Us:

मूलभूत सुविधाओं से महरूम संगड़ाह अस्पताल, मांगों को लेकर महिला समिति ने दिया धरना

पी. चंद, शिमला |

सिरमौर के संगड़ाह उपमंडल मुख्यालय पर मौजूद संगड़ाह अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न होने तथा कस्बे में पूरी तरह नशाबंदी लागू किए जाने के मुद्दे पर जनवादी महिला समिति के बैनर तले क्षेत्र के आधा दर्जन महिला मंडलों द्वारा विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। पंचायत भवन से मिनि सचिवालय तक रैली निकाले जाने के दौरान महिलाओं ने बस अड्डा बाजार में नुक्कड़ सभा भी आयोजित की और महिला समिति प्रदेश अध्यक्ष संतोष कपूर द्वारा उक्त सभा को संबोधित किया गया।

शनिवार को आयोजित इस प्रर्दशन के बाद महिलाओं ने एसडीम संगड़ाह के माध्यम से मुख्यमंत्री को संगड़ाह अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने और बीयर बार एंव रेस्टोरेंट बंद करने के मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह में विगत डेढ़ साल से एक्सरे न होने, चार की जगह एकमात्र डॉक्टर उपलब्ध होने, चालक न होने से दोनों एंबुलेंस ज्यादातर समय खड़ी रहने, यहां पहले से मौजूद 15 में से पांच बिस्तर कम किए जाने तथा स्वास्थ्य खंड के 26 में से 13 हेल्थ सबसेंटर में ताले जड़े होने के मुद्दे पर महिलाओं ने रोष जताया।

महिला समिति अध्यक्ष एवं सिरमौर जिला परिषद की सदस्य संतोष कपूर, पंचायत प्रधान आशा देवी तथा महिला मंडल संगड़ाह गांव, डाहर, कड़ोली, डाहर, टिकरी, संगड़ाह बाजार व सेर-तंदूला आदि की पदाधिकारियों ने अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न होने की सूरत में आगामी जून माह में फिर से विरोध प्रदर्शन व धरने की चेतावनी दी। महिलाओं ने यहां खाली पड़े चिकित्सकों व चालकों के सातों पद भरे जाने, अल्ट्रासाउंड सुविधा शुरू करने, महिला एवं बाल रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति तथा 2011 से लंबित अस्पताल भवन के जल्द निर्माण की मांग सरकार से की है।