बिलासपुर के सिविल अस्पताल घुमारवीं में कार्यरत एक डॉक्टर द्वारा मरीज के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। डॉक्टर पर एक महिला मरीज से अभद्र व्यवहार का आरोप लगा है। जिस कारण मरीज और उनके तीमारदारों को निजी अस्पताल का रुख करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल घुमारवीं में मंगलवार के दिन सुबह के समय ज्योति नाम की एक मरीज बीमार होने के चलते के चलते एमरजेंसी में गई। ज्योति ने बताया कि उन्होंने एमरजेंसी में बैठे डॉक्टर से अपनी बीमारी के बारे में बताया। लेकिन, डॉक्टर ने उन्हें सीधा कह दिया कि एमरजेंसी में किसी गम्भीर समस्या में ही आएं। ऐसा कहकर डॉक्टर वहां से उठ कर अपने कमरे में चले गए। इस कारण उन्हें निजी अस्पताल में जाकर उपचार करवाना पड़ा।
गौरतलब है कि घुमारवीं अस्पताल में पहले से ही डॉक्टरों की कमी चल रही है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, डॉक्टरों द्वारा किये जा रहे अभद्र व्यवहार के चलते मरीजों को निजी अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ रहा है। ऐसे में मरीजों के साथ उनके तमीदारों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।