Follow Us:

पर्यावरण दिवस पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राष्ट्र के नाम पर रोपा पौधा

|

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल विश्व प्रताप शुक्ल ने शिमला में वृक्षारोपण करके पर्यावरण बचाने और वृक्षारोपण की आवश्यकता का संदेश दिया. राज्यपाल शिमला में राष्ट्र के नाम वृक्ष रोपते हुए कहा कि एक वृक्ष 10 पुत्रों के संरक्षण के समान है. भारतीय ग में इसका वर्णन मिलता है.

उन्होंने कहा कि पौधा लगाने से पर्यावरण की सुरक्षा के साथ-साथ ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से भी पार पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर सरकारी भी वृक्षारोपण के क्षेत्र में काम करती रहती है. उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि आज उन्होंने राष्ट्र के नाम पर वृक्षारोपण किया है प्रदेश और देश के लोगों को भी किसी अपने और किसी अन्य के नाम पर वृक्षारोपण आगे बढ़कर करना चाहिए.

राज्यपाल से प्रताप शुक्ल ने इन दिनों हिमाचल प्रदेश के जंगलों में आग से हो रहे नुकसान पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा की जंगल में आग से प्राकृतिक संपदा और जीवन को हानि पहुंचती है. ऐसे में लोगों को इस विषय में ज्यादा ख्याल रखना चाहिए. खासतौर पर कूड़ा जलाने के नाम पर जंगलों में आग न फैले इसका ख्याल रखा जाना चाहिए.