Follow Us:

हिमाचल में येलो अलर्ट जारी, भूस्खलन की चेतावनी जारी

मौसम विभाग ने प्रदेशभर में आज भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने का यलो अलर्ट और भूस्खलन की चेतावनी जारी की है….

डेस्क |

मौसम विभाग ने प्रदेशभर में आज भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने का येलो अलर्ट और भूस्खलन की चेतावनी जारी की है. इस दौरान प्रदेश में कई जगह पर बिजली, पानी और यातायात सेवाएं बाधित हो सकती हैं. किन्नौर जिला में कल शाम को बादल फटने से भारी नुक्सान हुआ है. पानी के साथ मलबा आने से जल शक्तिविभाग की चार सिंचाई योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं. कई घरों में मलबा घुस गया है. सेब के बगीचों को भारी नुक्सान हुआ है. प्रदेशभर में सोमवार को भूस्खलन होने से 11 मकानों और 13 गौशालाओं को नुक्सान हुआ है हांलाकि, अधिकतर स्थानों पर धूप खिली रही. ऊना, हमीरपुर व भुंतर में अधिकतर तापमान में 7.6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. धर्मशाला में एक और मशोबरा में 0.5 मिलीमीटर बारिश हुई है.

प्रदेश में कहां पर कितना न्यूनतम और अधिकतम तापमान रहा है. (शिमला, 17.4, 25.0) (सुंदरनगर, 20.5, 33.7) (भुंतर, 20.3, 33.3) (कल्पा, 15.0, 26.8) (धर्मशाला, 21.2, 33.0) (ऊना, 23.4, 38.0) (नाहन, 25.0, 32.2) (केलंग, 12.2, 26.9) (सोलन, 20.2, 31.0).