➤ मंडी जिले के स्वस्तिक चंदेल बने हिमाचल के सबसे कम उम्र के MMA फाइटर
➤ 15 वर्ष की आयु में MMA Season-3 में दिखाएंगे दमखम, दिल्ली में मुकाबले
➤ साधारण परिवार से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचने की प्रेरक कहानी
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के गुटकर गांव के रहने वाले स्वस्तिक चंदेल ने कम उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। मात्र 15 वर्ष की आयु में स्वस्तिक ने हिमाचल प्रदेश के सबसे कम उम्र के MMA फाइटर बनने का गौरव प्राप्त किया है।
स्वस्तिक चंदेल, अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी व कोच सुमित जमवाल के शिष्य हैं और आगामी 2 से 4 जनवरी तक दिल्ली में आयोजित MMA Season-3 में अपने कौशल का प्रदर्शन करते नजर आएंगे। इतनी कम उम्र में इस स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेना अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है।
साधारण परिवार, असाधारण हौसला
स्वस्तिक एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं। उनके पिता पंकज कुमार गुटकर में छोटी सी दुकान चलाते हैं। बेटे की इस उपलब्धि से परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे गांव में खुशी और गर्व का माहौल है।
स्वस्तिक चंदेल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरु सुमित जमवाल को दिया है। उन्होंने कहा कि निरंतर प्रशिक्षण, अनुशासन और परिवार के सहयोग से ही वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं। स्वस्तिक का लक्ष्य टाइटल बेल्ट जीतना है और इसके लिए वह पूरी मेहनत कर रहे हैं।
युवाओं के लिए प्रेरणा
कोच सुमित जमवाल ने इस अवसर पर युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहकर खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लें। उन्होंने कहा कि खेल न केवल अनुशासन सिखाते हैं, बल्कि खेल कोटा के माध्यम से बेहतर भविष्य और रोजगार के अवसर भी प्रदान करते हैं।
स्वस्तिक चंदेल की यह उपलब्धि हिमाचल के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरी है।



