Follow Us:

कांगड़ा जिले में है सबसे ज्यादा रजिस्टर्ड बेरोजगार युवा

पंकज चम्बियाल |

हिमाचल प्रदेश सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती प्रदेश के युवा वर्ग को रोजगार मुहैया करवाना है। प्रदेश के 68 लाख से ज्यादा जनसंख्या में युवा बेरोजगारों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जो कि चिंता का विषय है। दरअसल, रोजगार एवं श्रम विभाग के अनुसार, विभाग की पंजीकरण की ई-प्रणाली में अब तक 8,01,226 युवाओं ने अपना रेजिस्ट्रेशन करवाया है, जिसमें अब तक 3,32,885 युवाओं ने रेजिस्ट्रेशन को रिन्यू करवाया है। इस रिन्यू रेजिस्ट्रेशन से साफ जाहिर होता है कि प्रदेश में ये संख्या बढ़ती बेरोजगारी का संकेत हैं।

जिला कांगड़ा में है सबसे ज्यादा पंजीकृत युवा

हिमाचल के जिला कांगड़ा से अब तक सबसे ज्यादा युवाओं ने श्रम एंव रोजगार विभाग के e-रोजगार एक्सचेंज में नाम दर्ज करवाया है जिनकी संख्या 1,85,404 है। जबकि सोलन में सबसे कम 22,717 युवा अब तक रजिस्टर्ड है। वहीं जिला मंडी के मंडी सब- एक्सचेंज में सबसे ज्यादा 40,311 युवा रजिस्टर्ड है। वहीं चंबा के पांगी सब- एक्सचेंज में सबसे कम 224 युवा अब तक रजिस्टर्ड है।

जिला मंडी से पहली बार मुख्यमंत्री बने जयराम ठाकुर अपने प्रदेश में युवाओं के लिए किस तरह से रोजगार के साधन मुहैया कराते है चुनौतिपूर्ण रहेगा। प्रदेश में हर मंत्री पर अपने जिले के लोगों को संबंधित विभाग में भर्तियों के आरोप लगते रहे हैं। इस तरह से प्रदेश के बाकि जिले के युवा भर्तियों में प्रश्न उठाते रहे हैं। भर्ती प्रक्रिया में कई मामले उजागर हो चुके हैं। प्रदेश सरकार को इसकी पारदर्शिता पर भी ध्यान देना होगा।     

आर्थिक बोझ भी बड़ी चुनौती

बढ़ती बेरोजगारी के साथ साथ प्रदेश में आर्थिक कर्ज का भी बोझ है। इस बोझ के साथ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना चुनौती है।  जयराम ठाकुर सरकार ने पिछली सरकार को बिना बजट के बावजूद प्रोजेक्टों, स्कीमों का एलान करने और प्रदेश का आर्थिक बोझ बढ़ाने के लिए भी जिम्मेदार ठहराया है।  ऐसे में हर सरकार का पिछली सरकार पर आरोप लगाना और चुनाव से ठीक पहले राेजगार के अवसर उपलब्ध कराना और फिर नई सरकार का भर्तियों पर रोक लगाना एक प्रक्रिया बन गई है।

प्रदेश सरकार को युवाओं के लिए आर्थिक बोझ को कम करने के साथ साथ रोजगार और पेंशन, सैलरी देने को लेकर वेलेंस बनाने की भी जरूरत रहेगी।

अब तक रजिस्टर्ड बेरोजगार रिन्यू जिलावार-  

जिला कुल रजिस्टर्ड युवा

 रजिस्टर्ड बेरोजगार

( फिर से रिन्यू कराने वाले युवा)

कांगड़ा 1,85,404 79,577
ऊना 62,811 27,428
हमीरपुर 66,328 30,228
मंडी 1,46, 246 64,700
शिमला 69,162 31,033
चंबा 46648 37,557
सिरमौर 23,103 23,103
किन्नौर 6,620 1,503
सोलन 22,717 22,717
बिलासपुर 53340 24,770
कुल्लू 38,863 13,346
लाहौल स्पीति 3,843

1,693

 

रजिस्टर्ड बेरोजगार (अबतक)
 80,1226
      रजिस्टर्ड बेरोजगार ( फिर से रिन्यू कराने वाले)-
33,2885