आज का युग वैज्ञानिक युग है हम अपनी छोटी-छोटी जरूरत के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके चलते साइबर अपराध एवं ऑनलाइन फ्रॉड भी आज की पीढ़ी के सबसे गंभीर समस्याओं में से एक बनता जा रहा है। हर दिन कोई न कोई ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आ रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, टीम सहभगिता ने साइबर अपराध और ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में जागरूकता अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है।
टीम सहभगिता के सदस्यों ने बीते दिवस राजेश कुमार (डीएसपी, मुख्यालय) से इस विषय में मुलाक़ात की और पुलिस के साथ मिलकर इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाने की बात रखी डीएसपी नें टीम को साइबर अपराध और उसके प्रभावों से बचने के बारे में जानकारी दी और ज़िला कुल्लू के साइबर सेल से भी मुलाकात करने को कहा जहां साइबर सैल की टीम से सहभागिता प्रतिनिधियों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
अब इस जागरूकता अभियान “आपकी सुरक्षा आपके हाथ” के नाम से जन-जन तक पहुँचाने के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है। टीम सहभागिता के उपाध्यक्ष राज सिंघानिया का कहना है कि इस अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सहभागिता टीम नें नेहा शर्मा के नेतृत्व में कोर टीम गठित की है जो विशेष तौर पर ग्रामीण लोगों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी ।