Bilaspur Youth Arrested for Gun Photo: बिलासपुर जिले के थाना सदर पुलिस ने सोशल मीडिया पर बंदूक के साथ फोटो डालकर दहशत फैलाने की कोशिश करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम गश्त पर थी और बामटा चौक पर किसी ने गुप्त सूचना दी कि एक युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बंदूक के साथ फोटो वायरल कर रखा है, जिससे लोगों में भय का माहौल बन रहा है।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की और सूचना को सही पाया। इसके बाद पुलिस ने किवती ठाकुर, निवासी तरेड़, डाकघर चांदपुर, तहसील सदर, जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।