Young India Ke Bol 2025: शिमला स्थित राजीव भवन में युवा कांग्रेस द्वारा ‘यंग इंडिया के बोल सीजन 5’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस बार कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘नौकरी दो, नशा नहीं’ रखा गया, जिसका उद्देश्य देशभर में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को उजागर करना था।
इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया। कुल 11 युवाओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए, जिनमें शोभित गौतम प्रथम स्थान पर रहे, जबकि रजत भारद्वाज ने दूसरा स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि ‘यंग इंडिया के बोल’ कार्यक्रम युवाओं को अपने विचार रखने और सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और नशे की बढ़ती समस्या देश के लिए गंभीर चुनौती बन चुकी है, और कांग्रेस पार्टी इसे लेकर चिंतित है। युवा कांग्रेस इस तरह के आयोजनों के जरिए समाज को जागरूक कर रही है।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी विनीत कंबोज, युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर, भारतीय युवा कांग्रेस के प्रवक्ता अर्शदीप सिंह भुट्टर, हिमाचल युवा कांग्रेस सह-प्रभारी योगेश हांडा, कांग्रेस प्रवक्ता उमाशंकर पांडे सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।



