Follow Us:

शिमला में मृत मिले युवक की मौत का खुलासा, नशे की ओवरडोज बनी वजह

Shimla Drug Overdose Case: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सिमिट्री क्षेत्र में 21 फरवरी को मृत मिले 24 वर्षीय युवक साहिल की मौत के कारणों का बड़ा खुलासा हुआ है। सोमवार को आईजीएमसी शिमला में हुए पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट सामने आई, जिसमें युवक की मृत्यु नशे की ओवरडोज से होने की पुष्टि हुई है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, साहिल को अत्यधिक मात्रा में नशीले पदार्थों के सेवन के कारण श्वसन संबंधी समस्या हुई, जिससे उसकी हृदय गति अनियमित हो गई और मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से सिरिंज, सुई और खाली दवा की बोतल बरामद की थी, जो इस आशंका को मजबूत करती है।

शिमला पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (IPC की धारा 105) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस अभी रासायनिक जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जो मामले में अंतिम राय प्रदान करेगी।

गौरतलब है कि 21 फरवरी को शिमला के संजौली स्थित सिमिट्री क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। मृतक की पहचान 24 वर्षीय साहिल, निवासी जिला मंडी के रूप में हुई थी। घटनास्थल से बरामद नशीले पदार्थों के कारण पहले ही संदेह था कि मौत ड्रग ओवरडोज से हुई है, जिसे अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है।