Follow Us:

बल्ह में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, नशे की ओवरडोज की आशंका

|

बल्ह उपमंडल की कैहड़ पंचायत के खियूरी गांव में सोमवार को राधा स्वामी सत्संग भवन के पास एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। मौके से पुलिस को एक सिरिंज और अन्य नशीले पदार्थ मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया मौत का कारण नशे की ओवरडोज माना जा रहा है। पुलिस ने शव के साथ एक बैग, खाली बोतल और अन्य संदिग्ध वस्तुओं को अपने कब्जे में ले लिया है।

स्थानीय व्यक्ति ने खियूरी जंगल में औंधे मुंह गिरे युवक को देखा और तुरंत कैहड़ पंचायत के प्रधान हंसराज को सूचित किया। इसके बाद पंचायत के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और बल्ह पुलिस थाना को जानकारी दी। थाना प्रभारी करण सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने जब युवक को उठाने की कोशिश की, तो वह मृत पाया गया।

मृतक की पहचान 25 वर्षीय अजय कुमार निवासी रीगड़ (राजगढ़) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और फॉरेंसिक जांच के लिए सैंपल भेजे जाएंगे। डीएसपी बल्ह दिनेश कुमार ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की तहकीकात कर रही है।