Follow Us:

सिगरेट बनी कत्‍ल की वजह दोस्‍ती का खौफनाक अंत

|

Baddi Friendship Murder: सोलन जिले के बद्दी शहर में दोस्ती का एक खौफनाक अंत सामने आया है, जहां मामूली कहासुनी पर एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। यह घटना बद्दी के संगम होटल के निकट मंडल ग्रुप इंजीनियरिंग की वर्कशॉप में घटी।

मंडल ग्रुप वर्कशॉप में काम करने वाले 18 वर्षीय यश मंडल, निवासी लखनऊ, और उसके साथी 19 वर्षीय रिषभ सरकार, निवासी जिला जिनोदिया (पश्चिम बंगाल), 4 जनवरी की रात काम खत्म होने के बाद वर्कशॉप में रुके। दोनों ने शराब पीने के बाद सोने की तैयारी की। इस बीच रिषभ सिगरेट खरीदने के लिए जाने लगा, लेकिन यश ने उसे रोकने की कोशिश की।

रिषभ के न मानने पर यश ने उसकी स्कूटी गिरा दी, जिससे रिषभ को चोट लग गई। क्रोधित होकर रिषभ ने पास पड़ी लोहे की रॉड से यश के सिर पर जोरदार वार कर दिया। यश को तत्काल गगन अस्पताल ले जाया गया और वहां से पीजीआई रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी देवराज ने जानकारी दी कि आरोपित रिषभ को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।