हिमाचल

टीबी, एचआईवी उन्मूलन के लिए युवाओं ने लगाई दौड़

टीबी व एचआईवी रोग के भेदभाव को कम करने और युवाओं को इस बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए  जिला स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से धर्मशाला में आयोजित मैराथन दौड़ के महिला वर्ग में नगरोटा बगबां कालेज की रवीना कुमारी तथा पुरूष वर्ग में राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के विक्रम ने अव्वल स्थान हासिल किया। राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की भोली ने द्वितीय पुरस्कार, धर्मशाला कालेज की रितिका को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया इसी तरह से राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला की नैंसी और अदिति को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

इसी के साथ  पुरुष वर्ग में राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के पंकज ने दूसरा, अरुण भाटिया तीसरे स्थान पर रहे इसके साथ में धर्मशाला कॉलेज के आकाश तथा पालमपुर कालेज के नवनीत  को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। महिला तथा पुरूष वर्ग में सभी विजेता खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। यह मैराथन स्टेट वार मेमोरियल धर्मशाला से होते हुए सर्किट हाउस धर्मशाला से वार मेमोरियल धर्मशाला के प्रांगण में समाप्त हुई। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि सीएमओ डा सुशील शर्मा ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में समाज के हर वर्ग विशेषकर युवाओं की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि  वर्ष 2025 तक देश से क्षय रोग उन्मूलन का लक्ष्य रखा है। इसकी प्राप्ति के लिए समाज के हर एक वर्ग को मिलकर कार्य करना होगा।  टीबी मुक्त अभियान जिसमें प्रचार और प्रसार की महत्वपूर्ण भूमिका है इस जन जागरण अभियान का उद्देश्य लोगों में टीबी रोग के प्रति गलत धारणाओं भ्रांतियां को खत्म करना है स  उन्होंने कहा कि क्षय रोग  एक श्वास संबंधी संक्रमण है, जिसे जन अभियान के माध्यम से समाप्त किया जा सकता है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एचआईवी और एड्स महामारी शुरू होने के 40 वर्ष बाद भी, इतनी भ्रान्तियाँ और गलतफहमियाँ फैली हुई हैं. समाज को इन भ्रांतियां को मुक्त करने की आवश्यकता है।  इससे पहले मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए जिला क्षय रोग  अधिकारी डॉ आर के सूद ने कहा कि सरकार ने  साल  भारत को टीबी मुक्त राष्ट्र  बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अब सामुदायिक स्तर पर क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम चलाकर जनभागीदारी बढ़ाने का फैसला किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की पहल पर अब पूरे देश में ‘निक्षय मित्र’ कार्यक्रम के जरिए टीबी को देश से खत्म का कार्यक्रम चलाया  जा रहा है इस कड़ी में जिला में लगभग 311 निश्चय मित्र बन चुके हैं जिन्होंने लगभग 1100 मरीजों को गोद लिया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में टीबी फ्री पंचायत का कार्यक्रम जिला कांगड़ा मैं चलेगा , जिसमें कुछ मानकों के आधार पर सभी पंचायत का मूल्यांकन होगा वह जो भी पंचायत मूल्यांकन के बाद टीबी फ्री घोषित होती है उसे जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Kritika

Recent Posts

अमेरिका की ध्रुवी पटेल के सिर सजा Miss India Worldwide का ताज

समाचार फर्स्‍ट एजेंसी Washington: अमेरिका में ‘कम्प्यूटर इन्फॉर्मेशन सिस्टम’ की छात्रा ध्रुवी पटेल को ‘मिस…

2 hours ago

27 या 28 सितंबर को इंदिरा एकादशी कब है? जानें

  Indira Ekadashi 2024 : हिंदू धर्म में आश्विन मास की पहली एकादशी व्रत का…

2 hours ago

दोपहर 12 बजे हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक: क्या होंगे प्रमुख निर्णय?

  Shimla:  राज्य मंत्रिमंडल की बैठक शुक्रवार दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की…

2 hours ago

आज का ज्योतिषीय प्रभाव

आज का राशिफल 20 सितम्बर 2024, शुक्रवार मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले,…

2 hours ago

लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद, जून 2025 तक बहाल होगा रूट

  अब यात्रियों को मनाली-केलांग-लेह के बीच टैक्सियों में मंहगा सफर करना पड़ेगा Shimla :एचआरटीसी…

16 hours ago

चिकन की दुकानों में स्वच्छता के नियम दरकिनार

  Hamirpur:जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किए गए चिकन की दुकानों के निरीक्षण में स्वच्छता…

16 hours ago