Follow Us:

1993 blast case: डॉन अबू सलेम सहित 6 दोषी करार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

मुंबई में 12 मार्च, 1993 को हुए बम धमाकों के मामले में शुक्रवार को विशेष टाडा अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है। टाडा कोर्ट ने फैसला सनाते हुए 6 लोगों को दोषी करार दिया है। 6 दोषियों में मुस्तफा दोसा, ताहिर मर्चेंट, फिरोज अब्दुल रशीद, करीमुल्ला खान, अब्दुल रशीद खान सहित डॉन अबू सलेम को अदालत ने दोषी करार दिया है। वहीं, इस केस में अब्दुल कय्यूम बरी हो गया है।

गौरतलब है कि, साल 2007 में मुंबई की विशेष टाडा अदालत ने 100 अभियुक्तों को सजा हुई थी, जिसमें याकूब मेमन को फांसी की सजा मिली थी। लेकिन अबू सलेम, मुस्तफ़ा डोसा के खिलाफ अलग से मुकदमा चल रहा था।

बता दें कि, सीबीआई केस के मुताबिक़ इन सभी आरोपियों ने बम धमाकों की योजना बनाने में, हत्यार लाने, बम बनाने से लेकर धमाकों को अंजाम देने तक मे शामिल थे। अबू सलेम को 2006 में पुर्तगाल से भारत लाकर गिरफ्तार किया गया था, जबकि आरोपी दाऊद इब्राहिम और टाइगर मेमन अब भी फरार हैं।