Follow Us:

NCS की चेतावनी: देश के 29 शहर भूंकप की जद में, हिमाचल सबसे ज्यादा संवेदनशील

समाचार फर्स्ट डेस्क |

 

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने देश के 29 शहरों में भूंकप की चेतावनी जारी की है। एनसीएस की रिपोर्ट के मुताबिक भूंकप के लिहाज से देश के 29 शहर बहुत ही संवेदनशील हैं। इन शहरों में अधिकतर हिमाचल के शहर हैं। इनमें दिल्ली समेत 9 राज्यों की राजधानी है। 

रिपोर्ट में कई शहर और कस्बों को गंभीर और बेहद गंभीर भूंकपीय क्षेत्रों में रखा गया है। दिल्ली, पटना, श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर), कोहिमा (नागालैंड), पुडुचेरी, गुवाहाटी (असम), गैंगटोक (सिक्किम), शिमला (हिमाचल प्रदेश), देहरादून (उत्तराखंड), इंफाल (मणिपुर) और चंडीगढ़ भूकंपीय क्षेत्र 4 और 5 में आते हैं। इन शहरों की आबादी घनी है। 

NCS के निदेशक विनीत गौहलात के अनुसार भूकंप के रिकार्ड, नुकसान, टेक्टॉनिक ऐक्टिविटिज को नजर में रखते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों को 2 से लेकर 5 जोन में रखा गया है। जिसमें क्षेत्र 4 और 5 'गंभीर' से 'अति गंभीर' श्रेणियों में आता है।

पूरा का पूरा पूर्वोत्तर क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्से, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात में कच्छ का रण, उत्तर बिहार के हिस्से और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह क्षेत्र जोन 5 में आते हैं।