Follow Us:

सर्वेक्षण: भारतीय छात्रों में बढ़ रही entrepreneurship की ललक, 32.5% पहले से उद्यमी

|

 

मंडी/हैदराबाद : GUESSS ग्लोबल रिसर्च प्रोजेक्ट के ताज़ा सर्वेक्षण के अध्‍ययन में यह सामने आया है कि 32.5% भारतीय कॉलेज छात्र पहले से ही उद्यमिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा रहे हैं। यह आंकड़ा वैश्विक औसत 25.7% से कहीं अधिक है, जो भारत में उद्यमिता की बढ़ती गति को दर्शाता है।

सर्वेक्षण के अनुसार, 14% भारतीय छात्र स्नातक होते ही उद्यमी बनने की योजना बना रहे हैं, जो वैश्विक औसत 15.7% के करीब है। इसके अलावा, 31.4% छात्र स्नातक होने के 5 साल बाद उद्यमिता को आगे बढ़ाने का इरादा रखते हैं, जो वैश्विक औसत 30% से थोड़ा अधिक है।

यह रिपोर्ट भारतीय छात्रों की उद्यमशीलता आकांक्षाओं और करियर में बदलाव की स्पष्ट तस्वीर पेश करती है। इस अध्ययन का नेतृत्व आईआईटी मंडी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर और GUESSS इंडिया के कंट्री डेलीगेट डॉ. पूरन सिंह ने किया है। सर्वेक्षण के सह-लेखक आईआईटी मंडी के डॉक्टरेट उम्मीदवार श्री धर्मेंद्र के. यादव हैं।

डॉ. पूरन सिंह ने कहा, “हम पहले से ही दुनिया में तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम हैं। युवाओं की उद्यमशीलता की क्षमता का दोहन देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा। इस रिपोर्ट के माध्यम से हमें भारत के छात्रों की उद्यमशीलता की मानसिकता का सटीक डेटा प्राप्त हुआ है, जो भविष्य की नीतियों और निर्णयों के लिए महत्वपूर्ण होगा।”

GUESSS इंडिया 2023 रिपोर्ट की मुख्य बातें


रिपोर्ट में भारतीय छात्र उद्यमिता में विभिन्न प्रवृत्तियों को उजागर किया गया है, जिनमें शामिल हैं…………….

  • बदलती कैरियर आकांक्षाएं:जबकि 69.7% छात्र स्नातक होने के बाद रोजगार की तलाश करते हैं, यह आंकड़ा पांच वर्षों में घटकर 52.2% रह जाता है, तथा इस अवधि के दौरान 31% छात्र उद्यमी बनने की आकांक्षा रखते हैं – जबकि स्नातक होने पर यह आंकड़ा 14% था।

  • मजबूत उद्यमशीलता इरादा:भारतीय छात्र वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक उद्यमशीलता की मंशा प्रदर्शित करते हैं, जिनका 7-बिंदु पैमाने पर औसत स्कोर 4.6 है, जो वैश्विक औसत 3.7 से काफी अधिक है।

  •  मजबूत उद्यम पाइपलाइन:38% छात्र उद्यम निर्माण में शामिल हैं, जिनमें से 33% अभी शुरुआती चरण में हैं, जो वैश्विक समकक्षों में सबसे अधिक है। हालांकि, केवल 4.8% ही राजस्व सृजन चरण तक पहुँच पाए हैं, जो विकास की संभावना को दर्शाता है।

  • विश्वविद्यालय समर्थन:वर्तमान में 63% छात्र उद्यमी विश्वविद्यालय सहायता प्राप्त करते हैं, तथा 26% छात्र उद्यम इनक्यूबेट किए जाते हैं। भारतीय विश्वविद्यालय सकारात्मक उद्यमशीलता माहौल बनाने में अग्रणी हैं, जिन्हें 7 में से 4.7 रेटिंग दी गई है – जो वैश्विक स्तर पर अग्रणी स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्रों में सबसे अधिक है।