Follow Us:

Video: दिल्ली-एनसीआर में 4.0 तीव्रता का भूकंप, तेज झटकों से घबराए लोग

|

Delhi NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप सुबह 5.36 बजे आया और इसकी तीव्रता नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार 4.0 मापी गई। भूकंप का केंद्र दिल्ली के नांगलोई में स्थित था। झटकों की तीव्रता इतनी अधिक थी कि लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए।

प्रधानमंत्री ने की सतर्कता की अपील

भूकंप के झटकों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी नागरिकों से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

भूकंप से दहशत में लोग, घरों में कंपन

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भूकंप इतना तीव्र था कि कई घरों में बर्तन गिर गए और दीवारों में कंपन महसूस किया गया। राजधानी दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने भी सोशल मीडिया के जरिए नागरिकों की सुरक्षा की कामना की।

यूएसजीएस ने भी की पुष्टि

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) ने भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप की पुष्टि की। इसके अनुसार, 280 से अधिक लोगों ने भूकंप के झटकों की सूचना दी। भूकंप विज्ञानियों ने भी कंपन की तीव्रता की पुष्टि की है।

संबंधित एजेंसियां सतर्क

विशेषज्ञों ने नागरिकों से अफवाहों से बचने और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है। अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन अधिकारी हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।