Follow Us:

झारखंड: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर, जब्त किये हथियार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

झारखंड के सिंहभूम जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए। नक्सलियों के पास से दो एके 47 राइफल, एक 303 राइफल और 5 पिस्टल भी बरामद की गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक सूचना के आधार पर कल शाम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा 209 बटालियन और खूंटी पुलिस ने मुरहू थाना क्षेत्र में नक्सलियों के ठिकाने की घेराबंदी कर दी और उन्हें आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं और उनकी पहचान की जा रही है।

उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के खिलाफ यह बड़ी सफलता है। विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के अपने उद्घाटन भाषण में भी राज्यपाल ने राज्य को नक्सल मुक्त करने की बात कही थी। सुरक्षाबल फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ खूंटी-चाईबासा सीमा पर हुई।