-
भोपाल के जंगल में लावारिस इनोवा से 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश बरामद
-
सोने की कीमत लगभग 42 करोड़, गाड़ी का कनेक्शन रिटायर्ड आरटीओ कर्मचारी से
-
कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए बड़ी मछलियों पर कार्रवाई की मांग की
52 Kg Gold Found in Bhopal; भोपाल के पास मंडोरी गांव के जंगल में गुरुवार रात एक लावारिस इनोवा कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये नकद मिलने से हड़कंप मच गया। आयकर विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर यह कार जब्त की। बरामद सोने की कीमत करीब 42 करोड़ रुपये आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार, कार एक खाली पड़े प्लॉट पर लावारिस हालत में खड़ी थी। इस सोने और नकदी के मालिक की पहचान के लिए जांच जारी है। सूत्रों के मुताबिक, यह गाड़ी रिटायर्ड आरटीओ कर्मचारी सौरभ शर्मा से जुड़े चंदन सिंह की बताई जा रही है। आयकर विभाग और अन्य जांच एजेंसियां अब इस मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं।
राजनीतिक बयानबाजी तेज
मामले को लेकर कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जांच एजेंसियों को बड़ी मछलियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि यह मामला सरकार के उच्च पदों से जुड़ा हो सकता है।
तीन दिन से जारी कार्रवाई
भोपाल में पिछले तीन दिनों से आयकर और लोकायुक्त पुलिस द्वारा अलग-अलग कार्रवाई की जा रही है। आयकर विभाग ने बिल्डरों पर छापेमारी की, जिसमें कई बेनामी संपत्तियां मिलीं। वहीं, लोकायुक्त पुलिस ने रिटायर्ड आरटीओ कर्मचारी सौरभ शर्मा पर कार्रवाई की। सूत्रों का कहना है कि दोनों मामले आपस में जुड़े हुए हैं।