बिहार में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां कटिहार के कुरसेला थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 31 के पास पुल पर तेज गति में आ रहे ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो हुए हैं। हादसे में मरने वाले सभी लोग समस्तीपुर जिला के रोसड़ा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि ये सभी लोग गाड़ी से फुलवरिया में शादी के लिए लड़का देखने आए थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंचा और आगे की कार्रवाई में जुट गया है। सभी घायल और मृतक महतो परिवार के बताए जा रहे हैं।
वहीं, हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुःख जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार के कटिहार में हुई एक सड़क दुर्घटना में कुछ लोगों की मृत्यु हो जाने की दुःखद जानकारी मिली है। मैं उन सभी लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।