नेपाल में सुबह-सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। नेपाल के बैतड़ी जिले में यात्रियों से भरी बस एक हादसे का शिकार हो गई। हादसे में करीब 9 लोगों की मौत हो बताई जा रही है। नेपाल पुलिस ने बताया है कि इस हादसे में 34 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बाकी जानकारी का इंतजार है।