Follow Us:

ट्रेन हादसों के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने दिया इस्तीफा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

यूपी में आज यानी बुधवार को ट्रेन हादसा होने के बाद रेल बोर्ड के चेयरमैन अशोक मित्तल ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। लेकिन, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि उनका इस्तीफा स्वीकार हुआ है या नहीं। 

मित्तल ने अपने इस्तीफे में व्यक्तिगत कारणों का जिक्र करते हुए पद से हटने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि माना जा रहा है कि उत्तर रेलवे में पिछले पांच दिनों में हुई दो बड़ी रेल घटनाओं की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है। 

गौरतलब रहे कि आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस मंगलवार देर रात कानपुर से पास अच्छल्दा और पाटा रेलवे स्टेशन के बीच हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में 74 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। इससे पहले 19 अगस्त यानी शनिवार को पुरी से हरिद्वार जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में 23 लोगों की जान चली गई, जबकि 150 से ज्यादा जख्मी हुए थे।