-
ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान्स 2025 के रेड कार्पेट पर देसी अवतार में सिंदूर लगाकर मचाई धूम
-
दूसरे लुक में ब्लैक गाउन और बेटी आराध्या के साथ दिखाई दीं, वीडियो वायरल
-
अभिषेक बच्चन से रिश्तों पर चल रही अफवाहों को बिना कुछ कहे स्टाइल से दिया जवाब
Aishwarya Rai Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में बॉलीवुड की ग्लोबल आइकन ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने पहले लुक में पारंपरिक भारतीय साड़ी, मांग में सिंदूर और आत्मविश्वास से भरे देसी स्टाइल में सबका ध्यान खींचा। उन्होंने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन की गई शानदार सफेद बनारसी साड़ी पहनी थी। यह न सिर्फ एक स्टाइल स्टेटमेंट था, बल्कि एक सशक्त सांस्कृतिक प्रतीक भी—जिसमें उन्होंने देश, संस्कृति और अपने वैवाहिक रिश्ते की गरिमा को गर्व से प्रस्तुत किया।

इस लुक में उन्होंने बिन बोले ही सोशल मीडिया पर चल रही अभिषेक बच्चन और उनके तलाक की अफवाहों को खारिज कर दिया। ऐश्वर्या ने स्पष्ट रूप से यह जताया कि उनका रिश्ता मजबूती से कायम है। रेड कार्पेट पर उनकी मांग में लगाया गया सिंदूर उस रिश्ते का प्रतीक बना।
इसके बाद उनके दूसरे लुक ने भी सभी को आकर्षित किया। इस बार उन्होंने डिजाइनर गौरव गुप्ता का एक बोल्ड ब्लैक गाउन पहना, जिसमें हल्का सिल्वर वर्क था। ऑफ शोल्डर स्टाइल और लॉन्ग केप के साथ यह गाउन उन्हें एक मॉर्डन बहू की छवि में पेश कर रहा था। ऐश्वर्या ने इस लुक को अपने सिग्नेचर वेवी हेयर स्टाइल, स्ट्राइकिंग आई मेकअप और बोल्ड रेड लिपस्टिक के साथ पूरा किया। उन्होंने मिनिमल ज्वेलरी पहनी जिससे सारा ध्यान उनके आउटफिट पर गया।
रेड कार्पेट से पहले ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ नजर आईं। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा गया कि रेड कार्पेट की ओर बढ़ते वक्त ऐश्वर्या ने अपनी बेटी का हाथ कसकर पकड़ा हुआ था। हालांकि आराध्या रेड कार्पेट पर उनके साथ नहीं आईं, लेकिन मां-बेटी की बॉन्डिंग ने लोगों का दिल जीत लिया।
आराध्या भी अपने ऑल-ब्लैक आउटफिट में कम नहीं दिखीं। उन्होंने लॉन्ग कोट और बूट्स पहन रखे थे। उनकी सहजता और आत्मविश्वास ने भी सोशल मीडिया पर दर्शकों का ध्यान खींचा।
कान्स 2024 में ऐश्वर्या की उपस्थिति भले ही कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई थी, लेकिन इस साल 2025 में उन्होंने अपनी राजसी उपस्थिति से न सिर्फ अपने फैंस को संतुष्ट किया बल्कि कान्स के इतिहास में एक बार फिर यादगार लुक दर्ज करवा दिया।
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या को आखिरी बार मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन 2 में देखा गया था, जिसमें उन्होंने नंदिनी की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके साथ जयम रवि, शोभिता धुलिपाला और ऐश्वर्या लक्ष्मी जैसे कलाकार थे। यह फिल्म पोन्नियिन सेलवन I का सीक्वल थी। उन्होंने अब तक किसी नए प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है, लेकिन फैंस को उनके अगले कदम का बेसब्री से इंतजार है।



