Follow Us:

अजित पवार बोले- मैं एनसीपी में हूं और हमेशा रहूंगा, शरद पवार हमारे नेता हैं

समाचार फर्स्ट |

महाराष्ट्र के नवनियुक्त उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने एक बार फिर कहा है कि बीजेपी-एनसीपी गठबंधन अगले पांच साल तक सूबे को स्थिर सरकार देगी। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा है कि वे एनसीपी में हैं और हमेशा एनसीपी में ही रहेंगे और शरद पवार साहब हमारे नेता हैं। अजित पवार कुछ देर से ताबड़तोड़ ट्वीट कर रहे हैं। कुछ ही देर पहले उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा था कि वे महाराष्ट्र में स्थायी सरकार देंगे।

इसके कुछ ही देर बाद अजित पवार ने एक और ट्वीट किया और लिखा, "मैं एनसीपी में हूं और हमेशा एनसीपी में ही रहूंगा, और शरद पवार साहेब हमारे नेता हैं। हमारे बीजेपी-एनसीपी गठबंधन महाराष्ट्र में अगले पांच साल के लिए स्थिर सरकार देगी, ये सरकार राज्य और लोगों के कल्याण के लिए गंभीरता से काम करेगी।" अजित पवार ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा है कि यहां चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, यहां सब कुछ ठीक है, हालांकि थोड़े से धैर्य की जरूरत है आपके समर्थन के लिए आप सबों का बहुत आभार।"