आधा हिंदुस्तान इस वक्त बाढ़ और बारिश से बेहाल है। देश के 10 राज्यों में बाढ़ का कहर टूटा हुआ है। वहीं जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर अमरनाथ यात्रा पर मौसम की मार देखी जा रही है। बारिश और खराब मौसम के चलते बालटाल रूट से अमरनाथ यात्रा को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से बारिश में पहाड़ों में फिसलने का खतरा होने के कारण बालटाल रूट पर यात्रा को रोकना पड़ा है। हालांकि पहलगाम रूट से अमरनाथ यात्रा अभी भी जारी है।
बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा प्रभावित हुई है। यात्रा रुक जाने के कारण सभी श्रद्धालु रास्ते में ही फंस गए हैं। जो यात्री जहां हैं, उन्हें वहीं रोक दिया गया है। जानकारी के अनुसार बारिश के चलते 115 श्रद्धालु बीच रास्ते में रुके हुए हैं। पहलगाम रूट से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो रही है।
गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा जो 28 जून से प्रारंभ हुई थी। जिसमें हजारों की संख्या में श्रीनगर होते हुए श्रद्धालु बाल ताल के रास्ते बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। जिसमें पूरे भारत से 10 से 15 हजार श्रद्धालु यहां पर पहुंच चुके।