जम्मू-कश्मीर के पुलवामा पुलिस लाइन पर आतंकवादी हमला हुआ है। हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। वहीं सीआरपीएफ के 4 जवान घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।
जानकारी के अनुसार, स्वचालित हथियारों से लैस आत्मघाति आतंकियों का एक दल आज सुबह 3 बजे के करीब ग्रेनेड दागते और अपने स्वचालित हथियारों से फायरिंग करते हुए किसी तरह जिला पुलिस लाइन परिसर में दाखिल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुबह डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइन पुलवामा में गोलीबारी की सीआरपीएफ और पुलिसकर्मी के जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और फिलहाल मुठभेड़ जारी है। बता दें कि इससे पहले बुधवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था।