Follow Us:

मंहगाई का एक और झटका, पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाया वैट

डेस्क |

पंजाब सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पेट्रोल-डीजल पर लगने वाला वैट बढ़ा दिया है. इसका मतलब है कि अब पंजाब के लोगों को एक लीटर पेट्रोल के बदले ज्यादा कीमत देनी होगी.

वहीं डीजल के दामों में भी इजाफा हुआ है. अब राज्य में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 98.65 रूपए होगी. इसी के साथ डीजल की कीमत 88.95 रूपए प्रति लीटर हो चुकी है.

आपको बता दें कि पंजाब सरकार की तरफ से जो पेट्रोल वैट दर में बढ़ोतरी की गई है. वो करीब 1.8 फीसदी है. जिससे 92 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. वहीं डीजल में 1.13 फीसदी वैट दर में बढ़ोतरी हुई है, जिससे 90 पैसे प्रति लीटर डीजल के अब ज्यादा चुकाने होंगे. रात 12 बजे के बाद ये बढ़ी हुई कीमतें लागू हो चुकी है.