Follow Us:

Baba Siddique murder: बाबा सिद्दीकी सुपुर्द-ए-खाक, लॉरेंस गैंग की सलमान खान को भी नहीं छोड़ेंगे की धमकी

|

Mumbai: अजित पवार गुट के NCP नेता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद सिद्दीकी का जनाजा रविवार को मुंबई स्थित मरीन लाइन्स के बड़े कब्रिस्तान में राजकीय सम्मान के साथ दफनाया गया। जनाजे में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी थी, और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। हालांकि, कब्रिस्तान के भीतर केवल परिवार के सदस्यों और कुछ करीबी लोगों को ही प्रवेश दिया गया।

सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ली। पोस्ट में लिखा था, “सलमान खान और दाऊद की मदद करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।” इस पोस्ट की जांच मुंबई पुलिस कर रही है। पोस्ट में लॉरेंस और अनमोल का ज़िक्र किया गया है। यह घटना फिल्म अभिनेता सलमान खान से जुड़े विवादों को एक नई दिशा देती नजर आ रही है, क्योंकि इससे पहले भी सलमान के घर पर हमले की कोशिश हो चुकी है। वहीं बाबा सद्दीदी को मिटाने वाले शूटर पंजाब, हरियाणा और यूपी के हैं।

हत्या के आरोपियों की पहचान


इस हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक दो आरोपियों, हरियाणा के गुरमेल और उत्तर प्रदेश के धर्मराज को गिरफ्तार किया है। रविवार को तीसरे आरोपी शिव की तलाश जारी थी। पुलिस ने गुरमेल को कोर्ट में पेश कर 7 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा है। वहीं, धर्मराज ने खुद को नाबालिग बताया है, जिसकी उम्र की जांच की जा रही है। इसके अलावा, चौथे आरोपी जीशान अख्तर की भी पहचान हुई है। जीशान, जो जालंधर, पंजाब का निवासी है, पर बाकी आरोपियों को मुंबई में ठहराने का शक है। वह अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

 

सुरक्षा बढ़ाई गई

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। लॉरेंस गैंग द्वारा सलमान खान को लगातार निशाना बनाए जाने की कोशिशें जारी हैं। इसी साल अप्रैल में भी सलमान के घर पर फायरिंग की गई थी। मुंबई पुलिस इस एंगल को भी ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

सिद्दीकी की राजनीतिक पृष्ठभूमि

बाबा सिद्दीकी मुंबई के बांद्रा से तीन बार विधायक रह चुके थे और इस साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर अजित पवार गुट की NCP में शामिल हुए थे। उनकी हत्या उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा स्थित कार्यालय के सामने हुई थी। इस हमले में उन्हें तीन गोलियां मारी गई थीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी मौत ने मुंबई की राजनीति में हलचल मचा दी है और अजित पवार गुट के लिए यह एक बड़ी क्षति मानी जा रही है।

जांच जारी

मुंबई पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां लॉरेंस गैंग की इस जिम्मेदारी को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच कर रही हैं। पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और बाकियों की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।