New Delhi, Agencies: बांग्लादेश ने भारत में अपने उच्चायुक्त मुस्तफिजुर रहमान को अचानक वापस बुला लिया है। रहमान उन छह राजनयिकों में से एक हैं, जिन्हें विभिन्न देशों से वापस बुलाया गया है। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के एक पत्र में इस फैसले का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन रहमान को तुरंत ढाका लौटने का आदेश दिया गया है।
JUST IN | #Bangladesh withdraws High Commissioner to India Mostafizur Rahman, @janusmyth reports. pic.twitter.com/4vyZjtaETd
— The Hindu (@the_hindu) October 3, 2024
भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही कूटनीतिक वार्ताओं के बीच यह फेरबदल महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ढाका में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने हाल ही में बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की। वर्मा ने मीडिया में इस बैठक का जिक्र किया, जिसमें दोनों देशों के साझा लक्ष्यों और संबंधों को गहराने के तरीकों पर बात हुई।
High Commissioner Pranay Verma called on Hon’ble Foreign Affairs Adviser of the Government of Bangladesh, H.E. Mr. Md. Touhid Hossain today and discussed ways to promote bilateral relations towards realizing shared aspirations of the people of both the countries. pic.twitter.com/x3QVmNXEMY
— India in Bangladesh (@ihcdhaka) October 2, 2024
बांग्लादेश ने संयुक्त राष्ट्र, बेल्जियम, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल में भी अपने राजनयिकों को वापस बुलाया है, जिनमें संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि मोहम्मद अब्दुल मुहित, बेल्जियम में राजदूत महबूब हसन सालेह, ब्रिटेन में उच्चायुक्त सैदा मुनतसनीम, ऑस्ट्रेलिया में राजदूत एम अल्लामा सिद्दीकी और पुर्तगाल में राजदूत रेगिना अहमद शामिल हैं।