गुजरात के अमरेली में कथित किसान की ओर से चूड़ी फेंके जाने पर भड़की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। स्मृति ईरानी ने कहा कि मुझ पर चूड़ी फेंकना कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा है। गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में इस तरह की हरकतें होने का पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था। हालांकि इस मामले में अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चूड़ी फेंकने वाला शख्स कांग्रेस से जुड़ा है या नहीं।
चूड़ियां फेंकने के मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है। युवक की पहचान केतन कासवाला निवासी मोटा भंडारिया, जिला अमरेली के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक यह घटना एक समारोह में स्मृति ईरानी के जनसभा में लोगों को संबोधित करने के दौरान हुई थी। कासवाला ने केंद्रीय मंत्री पर चूड़ी फेंकते हुए वंदे मातरम के नारे लगाए।
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस का कहना है कि किसान किसानों के कर्ज माफ करने की मांग कर रहा था। इसके चलते उसने इस हरकत को अंजाम दिया।