Follow Us:

CM शिवराज का बड़ा ऐलान, कोरोना काल के बिजली बिल होंगे माफ, किसानों का कर्ज भरेगी सरकार

|

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट सत्र के दौरान जनता को राहत देने वाली बड़ी घोषणाएं की हैं। सीएम ने अपने भाषण में महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं और शासन की उपलब्धियां गिनाईं। सीएम शिवराज चौहान ने कोविड काल के दौरान बिजली बिल माफ करने की घोषणा की है। इसके तहत करीब 88 लाख घरेलू उपभोक्ताओं के करीब 6400 करोड़ रुपये के बिल माफ होंगे।

वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को भी राहत देने का ऐलान किया। सीएम ने कहा कि कमलनाथ सरकार के दौरान किसानों की कर्ज माफी नहीं होने से कई किसान डिफॉल्टर हो गए। जो किसान डिफॉल्टर हो गए हैं, उनके कर्ज का ब्याज सरकार भरेगी। सदन में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ की गैर मौजूदगी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुटकी लेते हुए कहा कि उन्होंने भाषण नहीं सुना तो मुझे आनंद नहीं आया।

इसके साथ ही सरकार ने विधायक निधि को 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ करने का ऐलान किया। इसमें 50 लाख का स्वेच्छानुदान रहेगा। शिवराज ने कहा कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती में अब 50 प्रतिशत अंक शारीरिक दक्षता परीक्षा के होंगे। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार भूमाफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रही है। भूमाफियाओं से 21 हजार एकड़ जमीन मुक्त कराई गई है। इस जमीन पर गरीबों के लिए मकान बनाए जाएंगे।