Follow Us:

दीवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में हुई 5 फीसदी बढ़ोत्तरी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

केंद्र सरकार ने दीवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 फीसदी बढोत्तरी का फैसला किया गया है।

सरकार के फैसले के बाद महंगाई भत्ता 12 फीसदी से बढ़कर 17 फीसदी हो गया है। कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ये बढोत्तरी इसी साल एक जुलाई से लागू हो गई है।

मोदी सरकार के इस फैसले से 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। सरकार के इस फैसले से सरकारी खज़ाने पर 16 हजार करोड़ का बोझ पड़ेगा। गौरतलब है कि इसी साल फरवरी में सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9 फीसदी से 12 फीसदी किया था।