पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी लगभग तय मानी जा रही है। क्योंकि अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 140 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। ऐसे में यह क्यास लगाए जा रहें है कि सरकार एक दो दिन के भीतर तेल की कीमतों में बढ़तरी कर रही है। वहीं, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट करते हुए विपक्ष पर तंज कसा है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘फटाफट Petron टैंक फुल करवा लीजिए मोदी सरकार का चुनावी Offer खत्म होने जा रहा है’। पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की अटकलों और विपक्ष द्वारा कसे जा रहे तंज के बीच केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी का बड़ा बयान सामने आया है।
केंद्रीय पेट्रोलिय मंत्री ने कहा कि रूस और यूक्रेन में युद्ध चल रहा है। ये ध्यान रखिए कि दुनिया में हालात क्या हैं? तेल की कीमतें इंटरनेशनल स्थितियों पर निर्भर करती हैं। यह कहना बिल्कुल गलत होगी की चुनाव के कारण हमने कीमतें नहीं बढ़ाई। तेल की कीमतों को लेकर कंपनियों को तय करना है क्योंकि उन्हें बाजार में बने रहना है। लेकिन हम तेल की कमी नहीं होने देंगे। हम अपने नागरिकों के हितों में जो अच्छा होगा वही फैसला लेंगे।
केंद्रीय मंत्री के बयान से एक बात तो साफ हो गई है कि जल्द ही तेल की कीमतें बढ़ने वाली हैं और जनता की जेब पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ने वाली है। लेकिन इस बीच देखने वाली बात ये होगी की आखिर कीमतें कब और कितनी बढ़ती हैं।