Follow Us:

नई दिल्ली: रेलवे स्टेशन पर बम की खबर, सभी ट्रेनों की हो रही जांच

समाचार फर्स्ट डेस्क |

रेलवे पुलिस को आज सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बम रखे होने की सूचना मिली। हालांकि फिलहाल अब तक की छानबीन में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे पुलिस को फोन सुबह 3 बजे आया। बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन देश के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है। यात्रियों के आवागमन और ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी के मामले में यह सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 185 रेलगाड़ियां शुरू आती-जाती हैं। यहां से हर रोज 5,00,000 यात्री सफर करते हैं। 

आरपीएफ और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल तलाशी अभियान शुरू कर दिया। यह तलाशी अभियान घंटों चला, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस तलाशी अभियान में रेलवे पुलिस, दिल्ली पुलिस और आतंकवाद निरोधक दस्ता के लोग शामिल थे। तलाशी के बाद कोई विस्फोटक नहीं मिला। रेलवे स्टेशन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और साथ ही जिस फोन से मैसेज आया उसकी भी जांच चल रही है।