AI‑379 (फ्लाइट फोकेट–दिल्ली) में मिला बॉम्ब थ्रेट, जिसकी वजह से की गई इमरजेंसी लैंडिंग
156 यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित निकाले गए
स्थल – थाईलैंड का फुकेत एयरपोर्ट, इमरजेंसी अपनाई गईं
Air India फ्लाइट AI‑379, जो थाईलैंड के फुकेत से दिल्ली के लिए उड़ान भर रही थी, उसमें बॉम्ब थ्रेट मिलते ही उसने तुरंत वापस फुकेत एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की।
फुकेत एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि 156 यात्री सवार थे, जब एयरलाइन को उड़ान के 20 मिनट बाद धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ। इसके बाद जोखिम प्रोटोकॉल के तहत विमान को सुरक्षित रूप से उतारा गया और पूरे विमान को खंगाला गया, लेकिन किसी विस्फोटक सामग्री का पता नहीं चला।
एयरपोर्ट ने चैप्टर–3 कंटिजेंसी प्लान लागू किया और सभी पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाल लिया। स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।
यह घटना अहमदाबाद विमान हादसे के अगले दिन हुई, जो कि 260 से अधिक जाननों की त्रासदी लेकर आया था। इस नए बॉम्ब थ्रेट ने एयर इंडिया के लिए चिंता की लकीरें फिर खींच दी हैं, और यह मामला एयरलाइन्स की सुरक्षा प्रक्रियाओं की समीक्षा की मांग करता है।
🗞️ पांच हिंदी हेडलाइन्स:
-
फुकेत–दिल्ली AI‑379 में मिला बॉम्ब थ्रेट, सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग
-
156 यात्री बचाए गए, फुकेत एयरपोर्ट बना सुरक्षा केंद्र
-
फ्लाइट में खतरा संदिग्ध, विमान शुरुआती सर्किल के बाद लैंड हुआ
-
AI‑379 की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद जांच प्रक्रिया तेज
-
अहमदाबाद हादसे के बाद फिर सुरक्षा अलर्ट, एयर इंडिया फ्लाइट में बॉम्ब स्केयर