केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी को लेकर लिया बड़ा फैसला.और बूस्टर डोज सभी के लिए निःशुल्क कर दिया गया, 15 जुलाई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को फ्री में बूस्टर डोज लगेगी . केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि बूस्टर डोज लगाने का अभियान 75 दिन तक चलेगा.
देश में लगातार कोरोना के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. अभी तक 18 से 59 साल की 77 करोड़ पात्र आबादी में से एक प्रतिशत से भी कम को खुराक दी गई हैं. हालांकि 60 साल से अधिक उम्र के लगभग 16 करोड़ लोगों तथा स्वास्थय कर्मियों एंव अग्रिम मोर्चे के कर्मियों में से करीब 26 प्रतिशत लोग बूस्टर खुराक ले चुके हैं.
ऐसे में सरकार द्वारा सभी को फ्री मे बूस्टर डोज लगाना अहम फैसला हैं. आप सबको बता दें कि देश में 24 घंटो में कोविड संक्रमण के 16906 नए मरीज सामने आने के साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 43669850 तक पहुंच गई हैं. इस बीच सक्रिय मामलों की संख्या 1414 बढने से कुल संख्या 132457 हो गई हैं. इस महामारी से 45 और मराीजों की मौत होने से मृतको का आंकड़ा 525519 तक पहुंच चुका हैं. ऐसे में सभी को फ्री में बूस्टर डोज लगाकर मामलों को कम किया जा सकता हैं.