Follow Us:

कैप्सूल न्यूज़: एक नजर में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

समाचार फर्स्ट डेस्क |

CBI पर भी नहीं भरोसा, दबाव के लिए अनशन पर बैठे लोग

बेशक कोटखाई गुड़िया रेप मर्डर केस की जांच का जिम्मा अब CBI को सौंप दिया गया है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई के बाद लोगों को शायद किसी पर यकीन नहीं रह गया है। इसीलिए गुड़िया को इंसाफ दिलाने के लिए शिमला में शहर के कुछ लोग रिज मैदान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने अनशन पर बैठ गए हैं। इन लोगों का कहना है कि यह अनशन 14 दिन तक चलेगा और इसमें सभी वर्ग के लोग मौजूद रहेंगे। यह अनशन इसलिए किया जा रहा है कि CBI मामले की जांच में कोई ढील न बरते।
——-

कोटखाई मामले में जनता का विरोध जारी, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

कोटखाई गैंगरेप हत्या मामले में सीबीआई जांच शुरू होने के बाद भी जनता में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी गुड़िया न्याय मंच ने सचिवालय का घेराव किया कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस प्रमुख के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें बर्खास्त करने की मांग की। जनता की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सचिवालय के दोनों गेट बंद कर दिए है लेकिन गुस्साए लोग और मंच के सदस्य गेट पर चढ़कर और धक्का मुक्की कर सचिवालय के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे हैं। 
——-

CM के खिलाफ बागी हुए 6 विधायक!, गुड़िया प्रकरण में आलाकमान को लिखी चिट्ठी

मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें तो कांग्रेस के 6 विधायकों ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इन विधायकों ने आलाकमान को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन करने की मांग की है। एक दैनिक अखबार के मुताबिक इन विधायकों ने गुड़िया मामले में सुरक्षा-हालात पर मुख्यमंत्री की तरफ से की गई बयानबाजियों को ख़ात तौर पर टारगेट किया है।
——

वीरभद्र गुट का आरोप, पैसे देकर न्यूज़ प्लांट करा रहे हैं PCC अध्यक्ष

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस में 6 विधायकों के मुख्यमंत्री के खिलाफ आलाकमान को लिखे पत्र के बाद पार्टी में भूचाल मचा है। ऐसा लग रहा है कि वीरभद्र सिंह और पीसीसी अध्यक्ष के बीच की गुटबाजी अब निर्णायक मोड़ पर आ चुकी है।विधायकों के वीरभद्र सिंह के खिलाफ आलाकमान को चिट्ठी लिखे जाने की ख़बर के बाद पीसीसी अध्यक्ष पर पैसे देकर ग़लत ख़बर प्लांट कराने के आरोप लगे हैं। 
——

बीजेपी की CM को चेतावनी, इस्तीफा दें नहीं तो…

बीजेपी प्रवक्ता राजीव बिंदल ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस के ही नेताओं सहित जनता और बीजेपी भी मुख्यमंत्री के ऐसे रवैये से परेशान है। इसलिए बीजेपी ने मांग करती है कि 26 जुलाई तक मुख्यमंत्री इस्तीफा दें नहीं तो प्रदेश भर के 7449 बूथों पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का पुतला फूंकेगी और विरोध करेगी।
——-

बागी विधायकों को धूमल की शाबाशी, सुनाया पीड़ित परिवार का दुख

सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलने के बाद धूमल ने कहा कि मैं उन विधायकों का स्वागत करता हूं जो प्रदेश सरकार की जांच प्रक्रिया से नाखुश होकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। पीड़ित परिवार के साथ-साथ कांग्रेसी नेताओं को भी सरकार पर विश्वास नहीं है और सभी जांच में ढील को लेकर प्रदेश सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं। पीड़ित परिवार का दुख जाहिर करते हुए बताया कि पुलिस की ऐसी कार्रवाई से परिवार वालों को विश्वास सरकार से पूरी तरह उठ गया है। 
——-

CBI जांच पर रखें भरोसा, गुड़िया के परिवार को मिलेगा इंसाफ: GS बाली

हिमाचल प्रदेश के परिवहन एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री जीएस बाली ने गुड़िया मामले में राज्य की जनता से धैर्य रखने की बात कही है। जीएस बाली ने कहा कि मामले की सीबीआई जांच कर रही है ऐसे में लोग धैर्य रखें। जल्द ही निष्पक्ष जांच की बदौलत असली गुनहगारों को उनके किए कि सज़ा मिलेगी। जीएस बाली ने माना कि शुरू में जिस ढंग से इस केस के टैकल किया जाना चाहिए था उसमें कहीं ना कहीं कोताही जरूर रही है।
——-

एसपी गांधी का फिर तबादला, बद्दी नहीं ऊना में होंगे तैनात

हर रोज प्रशासनिक फेरबदल के चलते जाने माने एसपी संजीव गांधी को एक से दूसरी जगह पर नचाया जा रहा है। अभी 22 जुलाई को ही सरकार ने एसपी गांधी को बद्दी भेजा था तो आज यानी सोमवार को फिर से गांधी का तबादला कर दिया। बद्दी के बाद अब ऊना के लिए लगाया है। इसके अलावा अजय बोध को ऊना से तबदील कर अब बिलासपुर और असीफ जलाल को DIG शिमला लगाया है। 
——

प्रो-कबड्डी में हिमाचल के 8 गबरू पंगा लेने को तैयार

प्रो-कबड्डी में इस बार हिमाचल प्रदेश के 8 गबरू अपना दमखम दिखाने वाले हैं। इससे पहले भी हिमाचल के अजय ठाकुर ने दुनिया भर में अपने जबरदस्त खेल के दम पर अपनी पहचान बनाई थी। तीन खिलाड़ी पिछले सीजन में खेल चुके हैं। जानकारी के अनुसार, इस सीजन में प्रदेश से आठ खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे।
——

निठारी कांड: सुरेंद्र कोली और पंढेर को कोर्ट ने दी फांसी

निठारी कांड को अंजाम देने दरिदों को 11 साल बाद CBI स्पेशल कोर्ट ने आज 24 जुलाई को फांसी की सजा सुना दी है। मामले में आरोपी पाए गए मोनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली ने पिंकी को किडनैप, रेप और मर्डर करने में अंजाम दिया था, जिसके चलते आज यानी सोमवार को उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई है।
——

चीन की धमकी: पहाड़ को हिलाना आसान, चीनी आर्मी को नहीं

भारत के सिक्किम राज्य के डोकलाम में बढ़ते तनाव के चलते चीनी सेना भारत पर लगातार दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। चीन की सरकार के बाद अब चीनी सेना ने भी भारत को धमकी दे डाली है। चीनी सेना ने भारत को धमकी देते हुए कहा है कि वो जल्द अपनी सेना वहां से हटाए, नहीं तो वह डोकलाम में अपनी सेना बढ़ा देगा।
——-

प्रणब मुखर्जी का राष्ट्रपति भवन में आखिरी दिन

देश के 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल आज यानी सोमवार को खत्म हो रहा है। सोमवार शाम साढे़ सात बजे के आसपास प्रणव मुखर्जी राष्ट्रपति के तौर पर देश के लोगों को आखिरी बार संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 25 जुलाई, 2012 को भारत के 13वें राष्ट्रपति की जिम्मेदारी संभाली थी।